पटना-गया-डोभी सड़क का निर्माण तेजी से पूरा करें, सीएम नीतीश का अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना-गया-डोभी सड़क का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि गया ऐतिहासिक जगह है। गया और पुनपुन में बड़ी संख्या में लोग पिंडदान करने के लिये आते हैं। पटना-गया-डोभी मार्ग के बनने से पटना से गया आवागमन और आसान हो जायेगा। साथ ही पर्यटकों को भी काफी सहूलियत होगी तथा इस क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को सड़क मार्ग से भ्रमण कर तीन घंटे तक कई सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। इसी क्रम में मुख्यमंत्री करबिगहिया गोलंबर से सिपारा होते हुए महुली पहुंच कर एनएच-83 (पटना-गया-डोभी सड़क) निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को रेखाचित्र के माध्यम से इस पथ के निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने वहां पर रुककर स्थानीय लोगों से बातचीत कर वहां की समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण तेजी से करें
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान उनको मीठापुर गोलंबर पर अधिकारियों ने रेखाचित्र के माध्यम से मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के निर्माण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मीठापुर-महुली निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थलों पर जाकर सड़कों के निर्माण कार्य का वे निरीक्षण करते हैं। इसी सिलसिले में आज भी विभिन्न स्थानों का दौरा कर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया है। सड़क निर्माण कार्य में क्या दिक्कत आ रही है, इसकी भी जानकारी ली है।
शराबबंदी का अध्ययन करने राजस्थान से आयी टीम के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनलोगों से कल मेरी मुलाकात हुई है। वे लोग बिहार में घूमकर पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन का अध्ययन करना चाहते हैं। पहले भी कई राज्यों से टीम आकर बिहार की शराबबंदी का अध्ययन की है।
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ का निर्माण जल्द शुरू होगा
मुख्यमंत्री ने एनएच-83 का निरीक्षण करने के बाद मसौढ़ी-पितमास-नौबतपुर मार्ग होते हुए दानापुर में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ के निर्माण को लेकर रेलवे से बात हो गयी है। यहां पर एलिवेटेड रोड बनने से लोगों को आने-जाने में और अधिक सहूलियत होगी।
Sources https://www.livehindustan.com/bihar/story-complete-construction-of-patna-gaya-dobhi-road-expeditiously-bihar-cm-nitish-kumar-instructions-to-officials-5992203.html