Patna मीठापुर से आर ब्लॉक फुटओवरब्रिज जून में होगा शुरू

Patna मीठापुर से आर ब्लॉक फुटओवरब्रिज जून में होगा शुरू

दानापुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फुटओवर ब्रिज की नींव का काम पूरा कर लिया गया है. अभी फेब्रिकेशन का काम चल रहा है। दानापुर संभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून तक फुटओवर शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राजधानी के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए रेलवे की ओर से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है. फुटओवर ब्रिज बनने से अब लोगों को रेलवे लाइन पार करने या ट्रेनों के नीचे आने से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि फुटओवर ब्रिज 72 वर्ग मीटर लंबा होगा जबकि इसकी चौड़ाई तीन मीटर होगी. इतने लंबे चौड़े फुटओवर ब्रिज से सैकड़ों लोग एक साथ आ सकेंगे। वहीं अब लोगों को आर ब्लॉक तक पहुंचने के लिए मीठापुर क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों से लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी. इस फुटओवर के बनने से क्षेत्र की करीब चार लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा।

ट्रैफिक होगा आसान, रुकेंगे हादसे

रेलवे के एईएन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आर ब्लॉक के पास मीठापुर तक फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. इससे आम जनता को अब रेलवे लाइन पार नहीं करनी पड़ेगी। अब लोग रेलवे ट्रैक पार कर एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हैं। ऐसे में अक्सर हादसे होते रहते हैं। पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन फुटओवर ब्रिज बनने से हादसों पर रोक लगेगी। साथ ही आना-जाना भी आसान हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form