Patna Ring Road will be made on Punpun Suraksha Bandh

Patna Ring Road will be made on Punpun Suraksha Bandh

पुनपुन सुरक्षा बांध पर बनेगा पटना रिंग रोड


प्रस्तावित एलाइनमेंट | कच्चीदरगाह- मिर्जापुर- फतेहपुर- गौरीचक- पुनपुन नेवारोड बभनपुरा- भुसौला- पटना एम्स दीघा एलिवेटेड रोड- दीघा सड़क सेतु- सुलतानपुर- पासवान चौक- चक सिकन्दर- कायम गांव- गोविन्दपुर- बाजितपुर- तिनपैरिया टोला- कच्ची दरगाह विदुपुर सिक्स लेन ब्रिज। 

कच्ची दरगाह-बिदुपर सिक्स लेन ब्रिज और दीघा सड़क सेतु होते हुए हाजीपुर-सोनपुर को अपनी परिधि में लेने वाले करीब 60 किलोमीटर लंबाई के पटना रिंग रोड पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होने का प्रारंभिक आकलन है। वैसे एलाइनमेंट तय करने डीपीआर बनने के बाद ही अंतिम तौर पर लंबाई लागत तय हो पाएगी। रिंग रोड का निर्माण केंद्र कराएगा। बनने के बाद आउटर रिंग रोड पर विचार किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form